Bank of Baroda Recruitment 2025: बीओबी (BOB) यानी बैंक ऑफ बड़ौदा ने देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में कक्षा 10वीं पास युवाओं के लिए असिस्टेंट (peon) के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत करीब 500 पदों पर भर्ती होनी है और आवेदन (apply) करने की अंतिम तिथि 23 मई, 2025 रखी गई है।
BOB Office Assistant Peon Recruitment 2025 Important Dates?
आवेदन फॉर्म व फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 23 मई 2025
आवेदन का प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि– 7 जून 2025
BOB Office Assistant Peon Recruitment 2025 Elegibility & Age Limit
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। हालांकि, अधिकतम उम्र की सीमा में एससी/एसटी (SC/ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी (OBC) वर्ग वालों को 3 वर्ष की अधिकतम छूट मिलेगी।
इसके अलावा दिव्यांगों व अन्य वर्गों के लोगों के लिए भी आयु सीमा में छूट का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा उम्मीदवार को राज्य की स्थानीय भाषा भी आनी चाहिए और उसका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है।
🔥 WhatsApp Group | 👉 Click here |
️🔥 Telegram Group | 👉 Click here |
BOB Office Assistant Peon Recruitment 2025 Salary
BOB ने Peon पद के लिए शुरूआती तनख्वाह ₹19500/माह रहेगा। हालांकि, अनुभव और नौकरी की अवधि के आधार पर यह क्रमशः ₹22160/माह, ₹26310/माह, ₹30270/माह, ₹33780/माह और अधिकतम ₹37,815/माह तक पहुंच सकता है।
BOB Office Assistant Peon Recruitment 2025 Application Fees
वहीं, आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 शुल्क (टैक्स व गेटवे शुल्क अतिरिक्त) देना होगा। वहीं एससी/एसटी, विकलांग, महिला और भूतपूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 (टैक्स व गेटवे शुल्क अतिरिक्त) रखा गया है।
BOB Office Assistant Peon Recruitment 2025 Slection Process
Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में असिस्टेंट (peon) के पद के लिए परीक्षा का आयोजन दो चरणों में होगा। पहले चरण में ऑनलाइन पेपर होगा जिसमें रीजनिंग, प्रारंभिक गणित, अंग्रेजी और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। यह पेपर 100 प्रश्नों व 100 नंबरों का होगा। इसके लिए अभ्यर्थी को 80 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीं, दूसरे चरण में स्थानीय भाषा से जुड़ी परीक्षा होगी।
How to Apply BOB Office Assistant Peon Recruitment 2025
Bank of Baroda में असिस्टेंट (peon) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बीओबी (BOB) यानी बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in के Careers लिंक पर क्लिक करना चाहिए। इसके बाद Current Opportunities विकल्प को चुनना चाहिए।
स्क्रीन पर Recruitment of Office Assistant (Peon) in Sub Staff Cadre on Regular Basis Advt. No. BOB/HRM/REC/ADVT/2025/05 दिखेगा। इस पर क्लिक कर विस्तृत जानकारी लेने के बाद अब “Click here for New Registration” पर क्लिक कर फॉर्म भरना व डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना चाहिए। इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थी को फीस ऑनलाइन जमा करनी चाहिए और फॉर्म को रीचेक कर जमा कर देना चाहिए। इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्रिंट करना बिलकुल भी नहीं भूलना चाहिए।
BOB Office Assistant Peon Recruitment 2025 State wise Vaccancy
इस भर्ती के तहत सबसे अधिक 83 पदों को उत्तर प्रदेश में भरा जाना है। वहीं, गुजरात में 80 जबकि राजस्थान में 46 पद खाली हैं। इसके अलावा कर्नाटक में 31, महाराष्ट्र में 29, बिहार में 23, दिल्ली, उत्तराखंड व झारखंड में 10-10 और 6 राज्यों में 1-1 पद पर भर्ती होनी है।